सीवान : बड़हरिया में यूनियन बैंक के सीएसपी से 22 हजार रुपये की लूट

सीवान में बड़हरिया के एक सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. थाना चौक स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना शाम 4:30 बजे की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में ऑपरेटर अपना काम कर रहा था कि दो युवक सीएससी केंद्र में दाखिल हुए और मारपीट कर काउंटर में रखे 22 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. स्टाफ द्वारा इसकी सूचना सीएसपी संचालक रवि पांडेय को दी. नीचे खड़े सीएसपी संचालक रवि पांडेय ने लूट कर भाग रहे युवकों को दौड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उनके साथ भी झड़प कर लुटेरे बाइक से फरार हो गए.
तत्पश्चात इसकी सूचना सीएसपी संचालक रवि पांडे द्वारा बड़हरिया थाने को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही थाने के एएसआई शैलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से दो युवकों की पहचान कर ली गई है. वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. फुटेज खंगाला जा रहा है. अगल-बगल के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.