Abhi Bharat

पूर्णिया : एसपी दयाशंकर के आवास पर एसवीयू की रेड, आय से अधिक 71 लाख 42 हजार के सबूत

पूर्णिया से बड़ी खबर है, जहां बिहार सरकार की स्वतंत्र एजेंसी एसवीयू ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के आवास समेत कई ठिकानों पर एक साथ रेड किया है. आईपीएस दया शंकर के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रूपये के सबूत मिले हैं. एसवीयू ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद कार्रवाई किया है.

बता दें कि दयाशंकर 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं. बिहार के कई जिले में एसपी रहे हैं. इनका पदस्थापन विवादित रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं. एसवीयू में मिल रही शिकायतें के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था. जांच में यह पुष्टि हुई कि आईपीएस दया शंकर ने कई चल-अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक है.

प्रथम दृष्टा में यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा और आय से अधिक पाया गया है. प्राथमिक जांच में 71 लाख 42 हजार के सबूत एसवीयू के हाथ लगा है. कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद एसवीयू की टीम ने मंगलवार के सुबह से ही पूर्णिया एसपी दयाशंकर के पटना स्थित घर आदी जगहों पर रेड किया है, जो देर तक चलने की सम्भावना है. इनसे जुड़े लोग और भ्रष्टाचार में साथ देने वाले से भी एसवीयू की टीम पूछताछ कर सकती है. देखा जाए तो लंबे समय के बाद बिहार के किसी आईपीएस के ठिकाने पर रेड हो रही है. एसवीयू के कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.