Abhi Bharat

सीवान में भाकपा (माले) का प्रमंडलीय कार्यकर्त्ता कंवेंसन आयोजित, राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने की शिरकत

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को भाकपा माले के प्रमण्डलीय कार्यकर्ता कंवेंसन का आयोजन हुआ. टाउन हाल में आयोजित इस कंवेंसन का उद्घाटन भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने किया. वहीं भाकपा माले के जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व मच संचालन की.

कंवेंसन को संबोधित करते हुए महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने केंद्र की भाजपा सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज देश में विध्वंसकारी आरएसएस व भाजपा बोलने व खाने की आजादी पर भी पाबंदी लगा रही है. उन्होंने कहा कि भीड़ का हवाला दे कर आरएसएस व भाजपा के लोग द्वारा पुरे देश में दलित, अल्पसंख्यक, बौद्धिक, बुद्धिजीवी व लोकतंत्र पसंद लोगों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है. लगातार हत्याए हो रही है. भाजपा बात तो देश प्रेम, लोकतन्त्र आजादी, सबका साथ सबका विकास और डिजिटल इंडिया की कर रही है लेकिन आज देश में आजादी, लोकतंत्र व विकास से आम लोग कोसों दूर है. विकास अम्बानी, टाटा, बिरला, जिंदल व मित्तल की है. जो पुरे देश की खनिज संपत्ति से लेकर देश के खजाने पर भी उन्ही लोगो का कब्जा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के गलत कारनामो का विरोध करने वाले देश द्रोही हो जाते है व उनके फासीवादी को चुपचाप देखने वाले देश प्रेमी है. देश भक्ति का प्रमाण पत्र भी अब लोगों को भाजपा से ही लेना होगा. जिस तरह से भाजपा राजसत्ता के लिए बेताब है और वह पुरे देश में धन बल, बाहुबल का प्रयोग कर सत्ता हड़प रही है.

उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री दोनों पर जघन्य अपराध का मामला दर्ज है, इसपर भाजपा क्यों चुप बैठी है. न्यू इंडिया बनाने वाली भाजपा पुरे देश के छात्रों की छात्रवृत्ति में 80 से 90 प्रतिशत की भारी कटौती की है. दो करोड़ रोजगार देने की बात व महंगाई कम करने का वादा भाजपा अभी तक पूरा नही कर पायी. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन भाजपा का धनबल बाहुबल और नीतीश द्वारा जनादेश के साथ सीधे तौर पर गद्दारी है.

वहीं भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि नीतीश कुमार का असली चेहरा जनता के सामने आ ही गया. उन्होंने जनादेश के साथ मजाक किया है. पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के गलतनीतियों के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. सरकार के लोग जाती व धर्म की राजनीती करने में लगे है. मौके पर पार्टी के राज्य सचिव कुणाल के अलावे अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया.

You might also like

Comments are closed.