सीवान : माले नेता पर फर्जी मुकदमा के खिलाफ दरौंदा में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
सीवान के दरौंदा प्रखंड के करसौत में गोविंद सिंह की आत्महत्या को हत्या बनाकर करसौत के दलितों और माले नेता जयशंकर पंडित को फर्जी मुकदमे में फंसाने के खिलाफ भाकपा माले ने शनिवार को दरौंदा में अमरनाथ यादव के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाल प्रदर्शन और सभा किया.
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव ने कहा कि दरौंदा के गरीब आजादी के 73 साल बाद भी आजाद नही है. सामंती ताकते जब चाहे जिसकी चाहे हत्या कर देती है और फर्जी मुक़दम्मे फंसा देती है, क्योंकि थाने में दारोगा और जिला में एसपी जरूर है लेकिन असली थानेदार व एसपी तो काका जैसे सामंती लोग हीं है. जिनको भाजपा के सांसद और विधायक का सीधा समर्थन प्राप्त है. टुनटुन भगत, केशव चौहान, विनोद राम की हत्या रामजी छपरा करसौत में पहले ही सामन्तो के जरिए किया जा चुका है लेकिन विनोद राम के हत्या में नामजद केश करने बाद भी अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार तक नही कर सकी है. उन्होंने कहा कि आज माले नेता जयशंकर पंडित को इस लिए इस केश में फंसाया जा रहा है कि जहां भी दलित, गरीब, मजदूर और किसान का उत्पीड़न होता है वहां वे साथ खड़े होकर गरीबो के पक्ष में लड़ाई लड़ते है और न्याय दिलाते हैं. दरौंदा माले के में बढ़ते प्रभाव के कारण विधायक और सांसद के कहने पर जयशंकर पंडित को फसाया गया है और विनोद राम के भाई पर कई बार केस उठाने के लिए दबाव बनाया लेकिन जब केस नही उठाया तो विनोद राम के दो भाईयो का केस में नाम दे दिया गया है. क्योंकि गोविंद सिंह ने आत्म हत्या इस लिए किया कि 10 मार्च होली के दिन मुखिया के ड्राइवर रामा यादव और गोविंद सिंह में दारू के लिए झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद रामकृष्ण सिंह मुखिया उर्फ काका को रामा यादव ने फोन करके बुलाया और मुखिया को सौप दिया. जिसके बाद मुखिया ने बुरी तरह से गोविंद को पिटा जिसके बाद गोविंद सिंह ने आत्महत्या कर लिया. इसलिए हत्या के मुख्य जिम्मेवार रामकृष्ण सिंह मुखिया उर्फ काका को गिरफ्तार किया जाए.
सभा में विकास यादव, प्रदीप कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, हामिद अंसारी, जगलाल यादव, गजाधर महतो, मनोज यादव, श्रीभगवान पासवान, प्रभावती देवी, सोहिला देवी, जिला परिषद सदस्य जयकरन महतो, गुड्डू मिश्रा, कामदेव यादव एवं दयानंद कुशवाहा सहित तमाम लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.