सीवान : पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत हुए मतदान की कल से होगी मतगणना, डीएम ने काउंटिंग सेंटर का लिया जायजा
सीवान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के द्वितीय चरण के मतदान के पश्चात् मतगणना का कार्य कल शुक्रवार से 1 एवं 2 अक्टूबर को डायट भवन में किया जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है.
बता दें कि गुरुवार की देर शाम जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त दीपक सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर रामबाबू बैठा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीवान सदर एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में डायट भवन के ब्रजगृह मतगणना कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया गया. वहीं मीडिया कर्मियों को मतगणना की चक्रवार सूचना उपलब्ध कराने के लिए मीडिया सेन्टर बनाया गया है.
जिला पदाधिकारी ने प्रेस ब्रिफिंग में यह जानकारी दी कि द्वितीय चरण के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 08:00 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी. ईवीएम से 04 पदों के लिए हुए मतदान की मतगणना के लिए अलग कमरे बनाए गए हैं साथ ही पंच, सरपंच के पदों की मतगणना के लिए अलग कमरे बनाए गए है. मतगणना हॉल में मतगणना प्रारम्भ होने से ब्रजगृह के सील होने तक सारी प्रक्रिया संबंधी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है.
उन्होंने बताया कि मतगणना संबंधी अनुश्रवण हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम कार्यरत रहेगा. सभी भारी वाहनों का प्रवेश शहर में शुक्रवार को प्रातः 05:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक पूर्णतः वर्जित रहेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न जगहों पर ड्राप गेट्स, फिक्सिंग प्वाइण्ट व चेक पॉइंट बनाए गए हैं. मतगणना समाप्ति के बाद निर्वाचित अभ्यर्थी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.