सीवान : कोरोना जांच और टीकाकरण का स्थान बदला, अब रेडक्रॉस भवन में कोरोना जांच और दयानंद आयुर्वेदिक अस्पताल में होगा टीकाकरण
सीवान से बड़ी खबर है, जहां जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामले को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में की जाने वाली कोविड-19 की जांच एवं टीकाकरण केंद्र परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. शनिवार से कोरोना की जांच पूर्व निर्धारित अवधि पूर्वाहन 9:00 से अपराह्न 5:00 बजे तक अब रेडक्रॉस भवन में प्रतिदिन की जाएगी. वहीं कोरोना का टीकाकरण डीएवी कॉलेज के पास अवस्थित दयानंद आयुर्वेदिक अस्पताल में किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने आम लोगों से यह अपील की है कि कोरोना का अब तक कोई इलाज नहीं है. मुंह और नाक ढंकने के लिए मास्क का उपयोग, समय-समय पर हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रभावी उपाय है. यथासंभव अति आवश्यक या स्वास्थ्य संबंधी कार्य न होने पर घर पर ही रहें. सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. किसी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में संपर्क करें.
सजग रहें, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. सदैव सामाजिक दूरी का पालन करें. किसी भी प्रकार का सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06154 242000 पर संपर्क करें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.