Abhi Bharat

मोतिहारी : जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 142 संक्रमित

मोतिहारी जिले में शुक्रवार को दूसरे दिन कोरोना का विस्फोट हुआ. आज जिले में कुल 142 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

जिले के स्वास्थ्य महकमे की ओर से आज मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी में 38, चकिया में 17, रक्सौल में 15, पीपराकोठी में 13, मेहसी व सुगौलीमें 9-9, ढाका में 6, पकड़ीदयाल, मधुबन, केसरिया में 4-4, छौड़ादानों, हरसिद्धि, तुरकौलिया व बनकटवा में 3-3, अरेराज, फेनहारा, रक्सौल में 2-2 तथा संग्रामपुर, पहाड़पुर, चिरैया, बंजरिया व कोटवा में 1-1 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9046 पहुंच गया है. जिसमें शुक्रवार को 18 तथा अभी तक 8301 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 708 है. जिसमें 36 को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम हॉस्टल के आइसोलेशन सेंटर, 663 को होम आइसोलेट तथा नौ को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए जांच शिविर में 3712 संदिग्धों की जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अभी तक 1167622 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.