Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज अनुमंडल में आठ प्रवासियों की आयी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, जिले में संक्रिमतों की संख्या बढ़कर हुई 53

सीवान से बड़ी खबर है, जहां महाराजगंज अनुमंडल में एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. यह सभी मरीज बीते दिनों दूसरे प्रांतों से जिले में आए थे और फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे.

बताया जाता है कि महाराजगंज अनुमंडल के एक स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में गत 12 मई को कुछ प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच के लिए गया था. जिनमें आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एक साथ इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने से अनुमंडल सहित पूरे जिले में हड़कम्प मच गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, इन आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से चार देवरिया पंचायत के रहने वाले हैं, जो बीते 12 मई को महाराष्ट्र के थाणे से सीवान आए थे. वहीं एक मरीज सहारनपुर, एक तकीपुर, एक माधोपुर और एक महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन का रहने वाला व्यक्ति है. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 45 से बढ़कर 53 हो गई है, हालांकि इनमें 32 मरीज पूर्व में ठीक भी हो चुके हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.