Abhi Bharat

सीवान : लहेजी में 182 लोगों की हुई कोरोना जांच, 14 की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर हसनपुरा प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार की उपस्थिति में तथा एमओआईसी डॉ अभय कुमार व हेल्थ मैनेजर पुष्पा की देख-रेख में कोरोना जांच के लिये मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 182 लोगो का रैपिड एन्टीजेन किट से कोविड-19 जांच के लिए ओरोफेरेंगीएल स्वैब सैम्पल लिया गया, जिसमे 14 लोगो का फर्स्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि लहेजी पंचायत के वार्ड संख्या पांच को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था. वार्ड संख्या पांच में अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूर जो होम कवारेंटाइन में रह रहे थे तथा उनके निकट सम्बन्धियो समेत कुल 182 लोगो का कोरोना जांच किया गया. जिसमे 14 लोगो का फर्स्ट ओरोफेरेंगीएल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. चुकी सभी केस एसिमटोमिक है. अतः उन्हें शपथ-पत्र के साथ होम क्वारेंटाइन किया गया है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बाकी बचे हुए लोगो की जांच शनिवार को की जाएगी.

मौके पर डॉ रविशंकर सिंह, एलएस फिरदौस फातिमा, माधवी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि नकुल यादव, लैब टेक्नीशियन असलम फारूकी, एएनएम इंद्रावती देवी, राजू सिंह, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार यादव, सतेंद्र कुमार, पीयूष कुमार, विकास कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विकास मित्र ललन कुमार राम समेत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहें. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.