सीवान : वरीय अधिवक्ता बंगाली सिंह के निधन पर अधिवक्ता संघ में शोक सभा आयोजित
सीवान में वरीय अधिवक्ता बंगाली सिंह के आकस्मिक निधन को लेकर सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां अधिवक्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति कनलिये ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया. वहीं आज अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा.
विदित हो की शनिवार की शाम शहर के चर्चित और वरीय अधिवक्ता बंगाली सिंह की मृतयु हो गई. वे कुछ दिनों से लगातर बीमार चल रहे थे. बंगाली सिंह छपरा कमिश्नरी के फौजदारी वाद के स्थापित अधिवक्ता थे. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद ने बताया कि बंगाली बाबू 1964 में छपरा बार मे प्रैक्टिस प्रारम्भ किये और सीवान जिला बनने के बाद सीवान आ गये. उन्होंने उनके निधन को जिला विधिज्ञ की एक अपूर्णीय क्षति बताया. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनको एक पुत्र और एक पुत्री हैं, दोनों ही विवाहित हैं. पुत्र राहुल कुमार बिहार सरकार में उच्च पद पर पदस्थापित है. उनके निधन पर सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.
शोक सभा मे संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता सुभाषकर पांडे, बृजमोहन मोहन रस्तोगी, वीरेंद्र सिंह, शंभू बाबू, विद्या भूषण सिंह, ठाकुर ज्वाला प्रसाद, विपेंद्र कुमार वर्मा, मदन मोहन मौर्य, प्रमिल कुमार गोप, लोक अभियोजन जयप्रकाश कुशवाहा, प्रेमचंद महाराज, पूर्व उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, रंजन त्रिवेदी, राजकुमारी जी, शिवनाथ सिंह, राजू कुमार मिश्रा, विपिन कुमार सिंह, बृजेश दुबे, जय नाथ सिंह, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद गिरी, रामेश्वर सिंह, मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, कुमार रजनीश, सुशील कुमार शुक्ल, चंद्र भूषण मिश्र, दीपक कुमार, सुरेश कुमार सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा, अमरेश कुमार सिंह, सुषमा आनंद, सुनील कुमार मिश्रा, जयशंकर सिंह, तारकेश्वर पटेल, कमल किशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह, अजय त्रिपाठी, मो याहिया खान, अशोक कुमार सिंह, गणेश दुबे, अमित कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, प्रकाश मिश्रा, संघ सदस्य गणेश राम, अजय कुमार सिन्हा, कल्पनाथ सिंह व राजकुमारी देवी समेत सैकड़ो अधिवक्ता गण उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.