सीवान : हसनपुरा प्रखंड में सीओ ने कराई अलाव की व्यवस्था
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में इन दिनों लगातार बढ़ रही ठंढ, गिरते पारे व शीतलहर ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. भयंकर शीतलहर व कनकनी से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग, रिक्शा-ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर तथा राहगीर इसकी चपेट में आ रहे है. उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
भयंकर ठंड व सर्द हवाओं को देखते हुये सीओ प्रभात कुमार द्वारा मंगलवार को हसनपुरा टेक्सी स्टैंड, उसरी तथा विशम्भरपुर में अलाव की व्यवस्था की गयी. अलाव जलने से रिक्शा-ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूरों समेत राहगीरों में थोड़ी राहत देखी गई. इस दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ती ठंड को देखकर आम लोगों को ठंड से राहत को ले अलाव की व्यवस्था की गई है. सभी व्यक्ति सुबह व शाम को लकड़ी जलाकर आग का सेवन करेंगे ताकि ठंड से उन लोगों को राहत मिले.
वहीं सीओ ने इसके समुचित व सुचारू संचालन में जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में अन्य चौक-चौराहों व सार्वजनिक जगहों पर शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था की जायेगी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.