Abhi Bharat

सीवान : सिविल सर्जन हुए कोरोना पॉजिटिव, सदर अस्पताल के चिकित्सकों समेत स्वास्थ्यकर्मियों में मचा हड़कंप

सीवान से बड़ी खबर है, जहां जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच अब सिविल सर्जन वाईएन शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सीवान सदर अस्पताल सहित जिले के पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इस बीच सिविल सर्जन पटना एम्स में भर्ती होने के लिए रवाना हो गए हैं वहीं उनकी जगह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एमके आलम को सिविल सर्जन का प्रभार सौंपा गया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सिविल सर्जन वाईएन शर्मा की तबियत खराब चल रही थी. जिसके बाद शनिवार को उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट आज पटना से आई. रिपोर्ट में सिविल सर्जन के कोरोना पॉजिटिव आने से सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक से लेकर तमाम स्वास्थ्य कर्मी सकते में हैं और उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव होने का भय सताने लगा है.

सदर अस्पताल के तमाम कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सिविल सर्जन से बराबर बातचीत होती रहती थी और लगातार वे उनके संपर्क में भी रहे हैं, जिस कारण उन्हें भी इस बात का भय सता रहा है कि कहीं वे भी कोरोना संक्रमित नहीं हों. उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल के एक और स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीरियस कोरोना मरीजों की इलाज के लिए दो वेंटिलेटर भेजे जाने की सूचना है. लेकिन अस्पताल में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सदर अस्पताल में वेंटिलेटर ऑपरेट करने वाले ना तो कोई चिकित्सक हैं और ना ही कोई जानकर स्वास्थ्य कर्मी. ऐसे में अगर, किसी को वेंटिलेटर पर रखने की आवश्यकता पड़ी तो वेंटिलेटर होने के बावजूद भी मरीज उसका उपयोग और लाभ नहीं ले सकते हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.