अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने किया पाकिस्तानी झंडे का दहन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को जिला भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर कश्मीर हुए आतंकी हमले के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया. वहीं भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं ने शहर के जेपी चौक पर पाकिस्तान के झंडे जलाए व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की.
महादेवा की ओर से हजारों की सांख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी के नेतृत्व में शहर के जे०पी०चौक पर आए और पाकिस्तान के झंडे को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी ने कहा कि एक सर्जिकल स्ट्राईक से पाकिस्तान सुधरने वाला नही है. पाकिस्तान के खिलाफ कठोर करवाई की जरूरत है. कल तक हमारे सेना के जवानों को निशाना बनाने वाले कायर आतंकवादी अब निर्दोष श्रद्धालुओ को अपना निशाना बनाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सेना के जवान भी बधाई के पात्र हैं. जिनलोगों द्वारा लगातार आतंकवादियों को मौत की नींद सुलाया जा रहा है. हमारे सैनिक भाई बहादुर हैं. समूचे देश के सैनिक भाइयों पर नाज़ व गर्व है. हमसभी अपने सैनिक भाइयों के साथ है, इन आतंकवादियों, आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ अब काफी कठोर करेवाई का वक्त आ गया है , अब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार को विशेष पहल करनी चाहिए.
इस अवसर पर सांसद ओमप्रकाश यादव के पुत्र हैप्पी यादव, जिला उपाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव, अजित कुमार , नीतीश कुशवाहा, जिला महामंत्री रमेश सिंह, जिला मंत्री प्रफुल राज पाण्डेय, यशवंत कलवार, नगर अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, आनंद सिंह, श्रवण गुप्ता, संजय, संजीव व जिला मीडिया प्रभारी नीतीश भारद्वाज, प्रवक्ता मंटू सिंह आदि के आलावे हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
वहीं छपरा के नगर पालिका चौक पर भी भाजपा और महिला मोर्चा कार्यकर्त्ताओं ने पैक्स्तानी झंडे को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पैक्सटन और नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद व महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.