सीवान : पीडीएस डीलर सुखदेव यादव हत्याकांड में चाचा-भतीजा गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामापाली गाँव में हुए पीडीएस डीलर सुखदेव यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये लोगों में एक आरोपी का भाई शिव शंकर यादव और दूसरा उसका बेटा राहुल यादव है. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक लाइसेंसी एकनाली बन्दुक को 10 कारतूसों के साथ जब्त किया है.
बताया जाता है कि रविवार को रामापाली गाँव में पीडीएस डीलर सुखदेव यादव की उसके चचेरे भाईयों विजय यादव और शिव शंकर यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि इस गोलीबारी में एक अन्य युवक उमाशंकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों पट्टीदारों के बीच भूमि बंटवारे को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. जिसमे रविवार की सुबह गाय के उपले फेंके जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. जिसमे सुखदेव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
सोमवार को एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में शिवशंकर यादव, उसके पुत्र सोनू यादव और विजय यादव व उसके बेटे राहुल यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमे मुफसिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवशंकर यादव व उसके भतीजे राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालाकि हत्या के मुख्य आरोपी विजय कुमार और उसका भतीजा सोनू कुमार अभी फरार बताये जा रहे हैं. पुल्लिस इन दोनों की गिरफ़्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.