Abhi Bharat

सीवान : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के मठिया टोला गांव के एक युवक का शव गांव के दक्षिण सड़क के किनारे मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक की बाइक और शव को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार दो भाइयों में सबसे छोटे भाई अभिषेक कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र पीतांबर यादव जो दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था. वह रविवार के सुबह अपने घर पहुंचा था. रविवार की शाम को युवक को शराब के नशे में धूत पाकर पिता ने उसको डांट फटकार लगाना शुरू किया, जिसको लेकर दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव करते हुए पिता को समझाने एवं पुत्र को डांटने लगे. लोगों का विरोध देख पुत्र बाइक लेकर वहां से भाग चला. वहीं सोमवार की सुबह में ग्रामीण जब शौच करने के लिए खेतों की ओर गए तो देखा कि युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है तथा उसकी बाइक सड़क पर ही गिरी पड़ी है. इसको लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही नौतन पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव और बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि हत्या की गई है, जबकि दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि शराब के नशे में गिरकर युवक की मौत हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि परिजनों से आवेदन की मांग की गई है, लेकिन परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. युवक अपने दो भाइयों में सबसे छोटा एवं अविवाहित था। (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.