सीवान : बलेथा बिन टोली में बूथ नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, गांव से पांच किलोमीटर दूर कुर्मी हाता में बना है मतदान केंद्र
सीवान || सीवान लोक सभा अंतर्गत सीवान सदर के बलेथा बिन टोली में शुक्रवार को गांव में बूथ नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बलेथा बिनटोली गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है.
बलेथा बिन टोली गांव के लोगो ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव और विधानसभा के चुनाव में गांव के सामुदायिक भवन को मतदान केंद्र बनाया गया था, लेकिन अबकी बार के लोकसभा के चुनाव में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है. इसको लेकर आज बलेथा के सामुदायिक भवन पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. गांव के लोगों का आरोप है कि बलेथा बिन टोली गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर कुर्मी हाता गांव में मतदान केंद्र बनाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर मतदान करने नहीं जा सकते हैं. ग्रामीणों ने इसका जिम्मेदार प्रशासन को ठहराया है. उनका कहना है कि जब पंचायत चुनाव और विधानसभा का चुनाव सामुदायिक भवन पर कराया जा सकता है तो लोकसभा का चुनाव क्यों नहीं कराया जा सकता है.
इधर, सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की सुचना पर लोकसभा के उम्मीदवार विजय लक्ष्मी देवी पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीण अपने जिद्द पर अड़े हैं कि जब तक गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया जाता है, तो हम सभी सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करेंगे. गौरतलब है कि बलेथा के वार्ड संख्या एक में लगभग 700 मतदाता है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.