सीवान : अनियंत्रित ट्रक ने पांच मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी समेत तीन की मौत दो घायल
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवर ब्रिज की है.
बताया जाता है कि सीवान आंदर ढाला ओवर ब्रिज से नीचे उतरतेे हुए ट्रक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद किनारे से चल रहे बाइक वालो को कुचलते हुई भागने लगी. इसी क्रम में एक बाइक वाला ट्रक के अंदर फंस गया. जिसके बाद ट्रक चालक अपना ट्रक वहीं रोक कर फरार हो गया. मृतकों में एक बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी भी शामिल है, जो परीक्षा देकर अपने घर लौट रहा था. मृतकों की पहचान जिरादेई निवासी अजय शर्मा के पुत्र रितेश शर्मा, छपरा जिले के देवरिया अवतारनगर निवासी स्व मोहन सिंह के पुत्र विमलेश कुमार सिंह और भगवानपुर हाट थाना के सुघरी निवासी सुरेश्वर प्रसाद सिन्हा के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है.
वहीं घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.