Abhi Bharat

गोपालगंज : सीवान में सड़क दुर्घटना में मृत मुस्कान का शव बनकटी पहुंचते ही मचा कोहराम

गोपालगंज में सीवान के मैरवा स्थित लक्ष्मीपुर रेलवे हाल्ट के समीप गुरुवार की देर रात हुए बेलगाम ट्रक व कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में 21 वर्षीय मुस्कान कुमारी की मृत्यु के बाद उसका शव शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद बैकुंठपुर थाने के बनकटी गांव पहुंचा. युवती का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

फाइल फोटो मृतक टिंकू और मुस्कान

मनीष कुमार सिंह की बेटी मुस्कान अपनी मां रीना देवी पिता मनीष कुमार सिंह के साथ गोपालगंज में रहती थी. वह गोपालगंज के तपस्या हॉस्पिटल में कार्यरत थी. एक महिला चिकित्सक की शादी में शामिल होने के लिए कार पर सवार होकर पांच लोग मैरवा गए थे. सीवान जिले के मैरवा से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट के दौरान बेलगाम ट्रक ने कार में जबरदस्त ठोकर मार दी. इस हादसे में मुस्कान सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में नगर थाने के कांकड़कुंड गांव का एक युवक टिंकू सिंह भी शामिल है.

मुस्कान के शव का सीवान सदर अस्पताल में रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया. शुक्रवार की सुबह जब युवती का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ मनीष कुमार सिंह के दरवाजे पर जुट गई. मुस्कान अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. मुस्कान के छोटे भाई सूरज कुमार सिंह बेंगलुरु रहते हैं. अचानक हुये हादसे से पूरा परिवार स्तब्ध था. बेटी के शव से लिपटकर बिलखते हुए मां रीना देवी ने बताया कि हंसी-खुशी के माहौल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुस्कान मैरवा गई थी. पति-पत्नी दोनों बेटी के वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच मनहूस खबर मिली तो उनके पांव से जमीन खिसक गए. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.