Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं पर शान से लहराया तिरंगा

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में गौरव के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ काजल किरण, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना परवीन, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, निबंधन कार्यालय में रजिस्टार सुनील दास, ग्रामीण बैंक बड़हरिया में शाखा प्रबंधक सोनम त्रिवेदी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में शाखा प्रबंधक शशि भूषण कुमार, सेंट्रल बैंक बड़हरिया शाखा प्रबंधक अमिताभ कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार गुप्ता वहीं भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम, कांग्रेस कार्यालय में बच्चा सिंह ने झंडा की सलामी दी. बाबा साहेब अंबेडकर महाविद्यालय में प्राचार्य इंजीनियर आलोक कुमार ने झंडा तोलन किया, तो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्री भगवान दास, प्राथमिक विद्यालय नवलपुर में शीला राय ने फहराया तिरंगा. वहीं प्रखंड के शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, देशभक्ति गीत एवं नाट्य मंचन किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, रजिस्टर सुनील दास, एसआई, राम विनय शर्मा, सोनी कुमारी, दुर्गा कुमारी, स्नेहा कुमारी, एएसआई राजकुमार कश्यप, शशि भूषण सिंह, आफताब आलम, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, पूर्व प्रत्याशी डॉ अशरफ अली, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व मुखिया नसीम अहमद, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार चंदेल, प्रेम प्रकाश सोनी, पूर्व उप प्रमुख फहीम आलम, सामाजिक कार्यकर्ता लालबाबू अहमद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली, वार्ड पार्षद राज बलम पर्वत, जदयू नेता मुर्तजा अली पैगाम पूर्व फैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार बर्मा, सहित अन्य लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.