सीवान : तरवारा में दुर्गा पूजा में शराबियों और गजेड़ियों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर

सीवान || जिले के गौतम बुद्ध नगर तरवारा थाना में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक जीबी नगर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार कि अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमे थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए.

इस अवसर पर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि पूर्ण रूप से आर्केस्ट्रा की पाबंदी रहेगी. दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की पूरी निगरानी की जाएगी और उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों में भेज दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि हर पूजा पंडालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. साथ हीं उन्होंने यह भी कहा कि शराबियों और गजेड़ियों पर हर तरह से निगाह रखी जायेगी और छापेमारी करके जेल भेजा जाएगा. वहीं थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो और बुद्धिजीवियों ने अपना-अपना विचार रखा.
इस मौके पर जदयू नेता अब्दुल करीम रिज़वी, बबलू सिंह, मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी, मुखिया संजय सिंह, जयप्रकाश पंडित, कमलेश सिंह, सरपंच उदय सिंह, दिलीप सिंह, मिस्टर अंसारी, सुरश प्रसाद, धर्मेंद्र साह, सुमन सिंह रुदल साह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.