Abhi Bharat

सीवान : मुंबई से पैतृक गांव उसरी लाया गया मृत युवक का शव, मारपीट कर की गई थी युवक की हत्या

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द निवासी शेख ईशु मियां के 45 वर्षीय पुत्र शेख ज़ाकिर हुसैन की हत्या मुंबई में कर दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की रात करीब एक बजे शव को एंबुलेंस से पैतृक गांव लाया गया. जैसे ही शव गांव पहुंचा आसपास सहित परिजनों में कोहराम मच गया, सभी दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे.

वहीं शव का उसरी खुर्द स्थित कब्रिस्तान में दाह संस्कार किया गया. घटना बीते 18 जून की रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित सहार स्टेशन समीप वरब में रहकर मजदूरी का कार्य करता था. वहीं अपने पूरे परिवार के साथ रहकर जीवन यापन कर रहा था, तभी 18 जून की रात करीब 3 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाते हुए सर पर रॉड आदि से हमला कर दिया था, जिसको देख पत्नी मिन्नत खातून बचाने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना के बाद आस पड़ोस के लोगों ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के क्रम में पति जाकिर की मौत हो गई थी. जबकि घायल पत्नी का इलाज चल रहा था.

वहीं इस घटना में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था. साथ हीं मामलें को दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मृतक दो भाई और तीन बहन हैं. वहीं मृतक से एक पुत्र तथा पांच पुत्रियां हैं. सभी अविवाहित हैं. सबसे बड़ी पुत्री नेहा खातून 22 वर्ष, नाहिद खातून 21 वर्ष, सकीना खातून 20 वर्ष, पुत्र नासिर 18 वर्ष, पुत्री सानिया खातून 17 वर्ष तथा उजाला खातून 15 वर्ष शामिल है. वहीं इस घटना से मृतक की पत्नी मिन्नत खातून सहित सभी बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है. हालांकि पत्नी मिन्नत तथा बच्चे इस घटना से हतप्रभ हैं कि आखिर किस कारण से हत्या की गई है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.