सीवान : हत्या और हत्या के प्रयास कांड का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, 27 वर्षो से आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामलों में था वांछित
सीवान || जिले के दरौली पुलिस ने 27 वर्षो से फरार चल रहे हत्या और हत्या के प्रयास मामले के स्थाई वारंटी को गुठनी थाना क्षेत्र स्थित एक राजनीतिक दल के कार्यालय से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी नगीना राम के पुत्र सुरेश राम है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उस पर हत्या और हत्या का प्रयास समेत आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पुलिस उसकी वर्षो से तलाश कर रही थी, जैसे ही दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार को सूचना मिली कि आरोपी सुरेश राम गुठनी स्थित एक राजनीतिक दल के कार्यालय में छिपा हुआ है. पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर कार्यालय में छापेमारी कर दी, जहां से सुरेश राम को गिरफ्तार किया गया.
वहीं एसडीपीओ मैरवा 2 अजीत प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 27 वर्षों से फरार हत्या आरोपित सुरेश राम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधिक तत्वों को किसी कार्यालय और राजनीतिक संरक्षण देना गलत है. ऐसा करने से समाज में गलत संदेश जाएगा. वहीं पुलिस के इस छापेमारी के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.