Abhi Bharat

सीवान : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगावां निवासी शिक्षिका प्रमिला देवी की शुक्रवार की अहले सुबह 5 बजे के लगभग सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका प्रमिला देवी यमुनागढ़ के तरफ से मॉर्निंग वॉक कर अपने घर कोइरीगावां वापस लौट रही थी कि बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के कुशवाहा भवन के पास बड़हरिया से सीवान के तरफ तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. उनके साथ मॉर्निंग वॉक में शामिल परिवार की एक महिला बाल बाल बच गई. उस महिला द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शिक्षिका प्रमिला देवी को घायल समझ कर तुरंत निजी वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन विलाप करने लगे.

वहीं अहले सुबह मौत की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. मृत् शिक्षिका यमुनागढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी. वहीं उनके पति शैलेंद्र चौधरी एसडीओ ऑफिस सीवान में कार्यरत है. मृत शिक्षिका को दो लड़का और दो लड़की है. जिसमें सबसे बड़े लड़के की शादी ठीक हो चुकी थी. दो-चार दिन बाद ही छेका भी होने वाला था, लेकिन इस असमय शिक्षिका की मौत से पूरे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.