Abhi Bharat

सीवान : मतदान को लेकर व्यवस्था से कहीं मतदाताओं में खुशी तो कहीं दिखी नाराजगी

सीवान || लोक सभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग की तरफ मतदान केंद्रों पर जहां पीने के पानी के साथ मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी. वहीं दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं के लिए व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया था. मॉडल बूथों और पिंक बूथ भी बनाए गए थे, जिससे मतदाता कभी आकर्षित और हर्षित होकर अपना मतदान किए. हालांकि इन सब व्यवस्थाओं के बावजूद कई जगह कुव्यवस्था भी देखने को मिली जिससे वोटरों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

व्हील चेयर पर मतदान करने जाते बीमार मतदाता

बता दें कि कई मतदान केंद्रों पर ऐसे-ऐसे मतदाता पहुंचे थे जो काफी तकलीफ में थे या फिर काफी बुजुर्ग थे, जिनमें 90 से 100 वर्ष तक और कहीं उससे ऊपर के मतदाता भी थे. ऐसे मतदाता को देख कर युवा मतदाता काफी प्रभावित दिखे. व्हील चेयर से मतदान करने पहुंचे मतदातों से जब पूछा गया कि अपने को इतना तकलीफ देख कर मतदान करने क्यों पहुंचे तो उन्होने बताया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान बहुत जरूर है, वोट देश को नई दिशा देने के लिए आक्सीजन का काम करता है. इन लोगों ने कहा कि हमारा एक-एक वोट राष्ट्र निर्माण में सार्थक होगा.

आदर्श बूथों पर मतदाताओं को आकर्षित करने हेतु उसे रंग-बिरंगे पंडालों और बैलुनो से सजाया गया था

आदर्श मतदान केंद्र पर सेल्फी लेते मीडियाकर्मी

आदर्श बूथ मतदाताओं को आकर्षित करने हेतु रंग-बिरंगे पंडालों और बैलुनो से सजाये गए थे, ताकि लोग आए और घुमें और वोट करें. यहां बैठने के लिए कुर्सी, सोफा, पंखा और कूलर की व्यवस्था थी तो पीने के पानी का भी इंतेजाम था. रंग-बिरंगे पंडाल काफी सुंदर दिख रहे थे. पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं ने शिक्षा और विकास के नाम पर किया वोट और काफी उत्साहित नजर आए. वहीं यहां बने सेल्फ़ी पॉइंट पर लोगों ने खूब सेल्फ़ी ली और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर लोगों से वोट की अपील भी की. गौरतलब है कि आर्दश बूथ शहर के जेपी चौक के नजदीक आदर्श वीएम मध्य विद्यालय में बना था, जिसमे दो बूथ थे. जिनमे बूथ संख्या 242 और बूथ संख्या 243 शामिल हैं.

कड़ी धूप में वोट देने जाते मतदाता

कई जगह बदइंतेजामी ने वोटरों को किया परेशान, कहीं कड़ी धूप से गुजर कर वोट किया तो कहीं बे-मकसद टेंट नजर आए जहां कोई दिखा हीं नहीं

मतदान केंद्र पर लगा बे-मकसद टेंट

चुनाव के दौरान वोट देने पहुंचे कुछ जगहों पर लम्बी दूरी से पहुंच कर कड़ी धूप में आए सेड की व्यवस्था नही रहने से मतदाताओं में नाराजगी दिखी. शहर के डीएवी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज में बने दो बूथ जिनमे बूथ संख्या 219 पर ख़ाली टेंट लगा दिया गया था, जहां एक भी मतदाता नजर नही आए. जबकि वहां बूथ पर स्कूल का बरामदा काफी था. वहीं बूथ संख्या 220 पर धूप के बीच 200 मीटर तक चल कर लोगों ने वोट दिया लेकिन यहां टेंट नही रहने से लोग काफी नाराज दिखें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply