सीवान : दरौंदा में रोड नहीं तो वोट नहीं के लगे नारे, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन
सीवान || दरौंदा प्रखंड के पांडेयपुर पंचायत के खडसरा गांव में मंगलवार की सुबह में अपनी समस्या को लेकर गांव के लोगों ने एक साथ एक स्वर में इस बार के लोकसभा चुनाव में वोट न देने का ऐलान किया है. आजादी के बाद से इस गांव में सड़क नही बना है. अपनी मांग को लेकर गांव के लोगों ने प्रदर्शन भी किया.
ग्रामीणों का कहना है कि इस बार के होने वाले लोकसभा चुनाव में खड़सरा गांव के ग्रामीणों ने एक स्वर में वोट न देने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत जन प्रतिनिधि से लेकर सांसद तक इस गांव की उपेक्षा किया है. सड़क बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद, विधायक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सड़क को बनवाने की गुहार लगाई थी. लेकिन, उनकी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. गांव को जाने वाली सड़क आज भी कच्ची पड़ी है. स्थानीय ग्रामीणों ने एक बैनर लगाया है जिस पर लिखा है कि ‘जन जन की यही पुकार अबकी बने सड़क हमार, ‘सड़क नही बनाओगे तो वोट नही पाओगे, ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके गांव की सड़क नहीं बनी तो वह लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. एक तरफ सरकार जहां सड़क, बिजली, पानी और जनता की तमाम मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर देने की बात कह रही है. जनप्रतिनिधि चाहे वह सांसद हो या विधायक हो ये सभी सरकार के इन वादों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं.
इस मौके पर सोनू सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, मांकदेव राम, अकबर मियां, कर्पूरी ठाकुर, विजय सिंह, रामकुमार चौधरी, योगेंद्र शर्मा, हरि यादव, परवीन सिंह, सुरूज सिंह व परमा सिंह आदि लोग मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.