Abhi Bharat

सीवान : ट्रैक्टर की चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम की मौत, गुस्साए परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ की जमकर पिटाई

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र व नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग में शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रैक्टर से कुचलकर एक सात वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक यूपी के बलियां जिले के रसड़ा निवासी अल्ताफ अली का पुत्र आरिफ अली बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 17 अक्टूबर को आरिफ अपने परिजनों के साथ दिल्ली से अपने ननिहाल उसरी बुजुर्ग निवासी व नाना मजहर अली के घर आया था. घटना के वक्त आरिफ अपने नाना की दुकान के पास खेल रहा था, जहां खेलने के दौरान पैर फिसल गया और वह सड़क पर गिर गया. तभी दुकान के पास से गुजर रहे ट्रैक्टर के पीछे वाले पहिया की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गए तब तक उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते हीं परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे. इधर, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ उसकी जमकर धूनाई कर दी.

वहीं घटना की सूचना जैसे हीं एमएच नगर पुलिस को मिली घटना स्थल पहुंच कर मामले में जुट गई. हालांकि 30 मिनट तक ग्रामीण व परिजनों ने ड्राईवर की जमकर पिटाई की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ड्राईवर को कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. मृतक चार बहनों में एकलौता था, बड़ी बहन 14 साल की है. इस घटना के बाद मृतक की मां सरवरी खातून सहित सभी भाई बहनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है. खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नही हुआ था. इस मामले थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे हैं, अगर परिजन आवेदन देते हैं तो शव का पोस्टमार्टम और आगे की प्रक्रिया की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.