Abhi Bharat

सीवान : अग्निकांड के पीड़ित चार परिवार को दी गई सहायता राशि, सीओ के आदेश पर सौंपा गया 12-12 हजार रुपए का चेक

सीवान || जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ ऑफिस में अग्नि पीड़ित परिवार को सहायता राशि सौंपी गई. जिसमे चार पीड़ित परिवार के लाभुक शामिल हैं.

बता दें कि गुठनी प्रखंड मुख्यालय के डरैला, गुठनी, कोढवलिया और तेनूआ में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था. इनमे पीड़ित डरैला निवासी हरेंद्र हरिजन, गुठनी निवासी ज्ञानती देवी, गुठनी पश्चिमी निवासी भीम राम और कोढवलिया निवासी सुग्रिम गोंड शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगो को हेड क्लर्क अशोक कुमार और नाजिर राजीव कुमार के द्वारा 12-12 हजार का चेक सौंपा गया.

अप्रैल और मई महीने में लगी आग से करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. वहीं कई पशुओं की भी जलने से मौत हो गई थी और कई घर जलकर स्वाहा हो गए. हालांकि कई पीड़ित परिवार अभी सहायता राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उनके द्वारा लिखित आवेदन प्रखंड मुख्यालय में जमा करा दिया गया है. बावजूद इसके अभी तक उनको सहायता राशि नही मिली है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.