Abhi Bharat

सीवान : बिन बादल हुए बरसात ने छीनी चार जिंदगियां, दरौंदा में दो और महाराजगंज में दो लोगों की वज्रपात से मौत

सीवान || गुरुवार को जिले में बिन बादल हुए बरसात ने चार लोगों की ज़िंदगियां छीन ली. मृतकों में जहां दो लोग दरौंदा थाना क्षेत्र के हैं वहीं दो लोग महाराजगंज थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. जिनमें दरौंदा थाना क्षेत्र के रूकुन्दीपुर पंचायत के धनौता गांव निवासी मंटू महतो के पुत्र राजू कुमार (22वर्ष) और उस्ती गांव निवासी शिवजी महतो की पत्नी लौंगी देवी (50 वर्ष) वहीं महाराजगंज के फलपुरा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र बबलू यादव (27 वर्ष) एवं सरेया मठिया गांव निवासी हरेराम गिरी के पुत्र राकेश गिरी बताए गए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धनौता निवासी राजू अपने घर से कुछ दूर पर था कि अचानक मौसम ने अपना रंग बदला और गड़गड़ाते हुए आकाशीय बिजली उसपर गिर पड़ी, जिससे वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा राजू को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उस्ती गांव में लौंगी देवी खेत में गेहूं बांध रही थी, इसी दौरान यूनियर आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिससे मौके पर हीं उनकी मौत हो गई.

उधर, महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के सरेया मठिया गांव में गांव के राकेश गिरी अपने खेत से घर जा रहा था कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. घायल राकेश गिरी को भी महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. फलपुरा गांव में भी बारिश होने पर बबलू यादव खेत से घर जा रहा था कि उसपर वज्रपात हो गया और वहीं उसकी मौत हो गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply