Abhi Bharat

सीवान : बारिश ने मचाई भयंकर तबाही, पेड़ों के उखड़कर गिरने से आवागमन सहित विद्युत आपूर्ति बाधित

सीवान || जिले में मानसून की दस्तक के बाद सोमवार की रात जमकर बारिश हुई, जो मंगलवार के दिन 10 बजे तक अनवरत होती रही. इस झामझम बारिश ने जिलेवासियों को भीषण गर्मी से जहां राहत पहुंचाई वहीं जमकर तबाही भी मचाई है. हालांकि अभी तक इस बारिश में किसी जान माल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है.

बता दें कि सोमवार की रात 10 बजे से सीवान में बारिश शुरू हुई जो अगले दिन मंगलवार सुबह 10 बजे तक बरसती रही. इस 12 घंटे की लगातार बारिश से शहर में जहां खाली पड़े मैदानों जल जमाव से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं कई जगह बड़े बड़े पेड़ उखड़ कर गिर गए, जिनकी चपेट में विद्युत खंभों से जा रही बिजली की तारें आ गई हैं. पेड़ों के टूटकर गिरने और उनकी चपेट में विद्युत तारों के आने से शहर भर विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, तेज आंधी और हवा के साथ सोमवार की रात आई बारिश में शहर के कचहरी स्टेशन रेलवे ढाला (क्रॉसिंग) के समीप एक विशाल बरगद का पेड़ जड़ से उखाड़ कर धराशाई हो गया. वहीं उसकी चपेट में विद्युत खंभों और उनसे गुजर रही हाई टेंशन तारें भी आकर टूट गई, जिससे खुरमाबाद, श्रीनगर, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, अयोध्यापुरी, मोहद्दीनपुर, कनिष्क बिहार कॉलोनी समेत लगभग सभी शहरी इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. जबकि पटेल चौक से सीधे श्रीनगर जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. उधर, शहर के मालवीय चौक स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के मुख्य गेट के पास भी एक विशाल पेड़ उखड़ कर गिर गया है, जिससे डायट में प्रवेश और आवागमन बाधित हो गया है. वहीं मालवीय नगर और महादेवा इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply