सीवान : फाइनेंस कर्मी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूट की रकम और बाइक के साथ छः गिरफ्तार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने बुधवार की देर शाम हुए भारत फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से लूट और हत्या मामले का खुलासा करते हुए छः लोगों को हथियार और लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव के समीप अपराधियों द्वारा भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मीे से लगभग दो लाख रुपए लूट कर गोली मार उसकी हत्या कर दी गई थी. उस मामले में एसआईटी का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन अपराधियों के पास से लूटी गई एक अपाची मोटरसाइकिल, एक लाख 82 हजार 270 नगद, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, छः मोबाइल, 35 स्मैक की पुड़िया और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया गया है.
वहीं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस घटना के पीछे शैलेश यादव का हाथ है. शैलेश यादव की मां सुगंती देवी ने भारत फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था, जिसकी किश्त उसकी मां प्रतिदिन जमा करती थी. किस्त की राशि लेने मृतक नीरज कुमार आता था. नीरज के पास रोजाना इतने रुपए देख शैलेश ने रूपये लूटने का प्लान बनाया. उसने एक टीम बनाकर और खुद लाइनर बनकर इस घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि सभी अपराधी पकड़े गए हैं, सभी को जेल भेजा जा रहा है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.