Abhi Bharat

सीवान : इंडिया 1 एटीएम के फ्रेंचाइजीकर्मी से 20 लाख रुपए लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, फ्रेंचाइजीकर्मी हीं निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार

सीवान से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने पिछले दिनों महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर में बीटीआई पेमेंट्स (इंडिया 1 एटीएम) के फ्रेंचाइजीकर्मी सुशील कुमार से हुए 20 लाख रूपये के लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है. फ्रेंचाइजीकर्मी सुशील कुमार हीं लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला है. मामले में पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए कंपनी का पैसा गबन करने वाले फ्रेंचाइजीकर्मी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है.

मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सुशील कुमार इंडिया 1 एटीएम में कैश अपलोड करने का काम किया करता था. 22 दिसंबर की शाम को वह महाराजगंज एक्सिस बैंक से 20 लाख रुपया निकालकर एटीएम में अपलोड करने के लिए चला और फिर रास्ते में रूपये लूट लिए जाने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद महाराजगंज डीएसपी राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में जांच के लिए टीम गठित की गई. जिस टीम में महाराजगंज थानाध्यक्ष एवं दरौंदा थानाध्यक्ष के साथ तकनीकी टीम मामले की अनुसंधान कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में एटीएम के सीसीटीवी से पता चला कि इसने एटीएम में आकर 20 लाख रुपया अपलोड किया है.

जिसके बाद पुलिस ने सुशील को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की उसने बताया कि पिछले कई महीनों से वह एटीएम में निर्धारित किए गए रकम से कम पैसा अपलोड करता था और बचे पैसे का गबन कर अपने उपयोग में खर्च कर रहा था. निकट भविष्य में ऑडिट होने वाला था. अपने आपको बचने तथा गबन किए गए रूपये के हड़पने के उद्देश्य से उसने लूट की झूठी घटना बताकर कांड दर्ज कराया और अपना मोबाइल रास्ते में फेंक दिया. सुशील ने बताया कि उसने रूपये ले जाकर एटीएम में अपलोड कर दिया था लेकिन उसे एक्सेस नही किया था, जिस कारण कोई एटीएम से पैसा नही निकल सकता था. एसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर जनता बाजार स्थित इण्डिया-1 एटीएम से 20 लाख रूपये बरामद कर लिया गया है. फिलवक्त, इसे जेल भेजा जा रहा है. (समरेंद्र कुमार ओझा के साथ अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.