सीवान : खून जमा देने वाली ठंड से लोग हुए बेहाल, ठंड से निजात के लिए अलाव का ले रहे हैं सहारा
सीवान में शुक्रवार को ठंड का मिजाज एक दम कड़क रहा. वीरवार की भांति ही आज का तापमान 8 डिग्री तक ही रहा लेकिन अधिकतम तापमान में भी भारी कमी देखी गई. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक ही रहा. ठंड में लोग घरों में दुबके रहे और सड़कों पर आवागमन कम दिखा. एक तक खरमास से व्यवसाय ठप पड़ा है ऊपर से ठंड की मार ने बाजार में सन्नाटा पसरा है.
ठंड की हालात यह है कि उधर दो से तीन दिनों से धूप तो हो रहा था लेकिन उसकी उष्म ऊर्जा में मात्र 20 फीसद ही ताकत देखी गई. ऊपर से पछुआ हवा के चलने से कनकनी और शरीर मे शिरहन बरकरार है. शुक्रवार को दिन भर बर्फ़ीली हवा का जोर रहा और हवा का दबाव 9.6 किलोमीटर प्रति घण्टा रहा, जबकि हवा का तीब्रता का मानक (AQI) 310 रहा जो कि मौसम के हिसाब से अच्छा नही माना जाता है. कुल मिलाकर धूप तो लुक छिप कर निकलता रहा और लोग धूप को लेना चाहें लेकीन हवा ने उस धूप के मज़ा को किरकिरा किया. हवा की ग्रेविटी mbar 1018 रहा, जबकि आज का ह्यूमिडीटी 71 फीसद मापा गया.
वहीं अल्ट्रावैलेट रेडिएशन जो घर मे बाहर शून्य से दो तक सही माना जाता है. वहीं आज सीवान में यूवी तीन रहा जो स्ट्रोक के लिए घातक है. इसलिए बीपी वाले मरीज के अलावा बच्चे और बूढ़े सावधान रहें. डॉक्टरों ने इस खून जमा देने वाली मौसम से बचाव की सलाह दी है और कहा है कि बगैर जरुरत हवा में घूमना नुकसान देह है. इधर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो एक सप्ताह तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है. आठ डिग्री पारा गिरने के बाद भी स्कूल अभी बन्द नही हुआ है. आज भी बच्चे किटकिटाती इस ठंड में स्कूल जाते हुए दिखें. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.