Abhi Bharat

सीवान : महावीरी मेला और चेहल्लुम को लेकर सराय थाना में शांति समिति की बैठक, डीजे और हथियार लहराने पर लगी रोक

सीवान || जिले के सराय थाना में महावीरी मेला और चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व पचरूखी सीओ अमित कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक के दौरान सीओ ने साफ शब्दो में कहा कि इस मेला में डीजे व हथियार लहराने पर प्रतिबंध रहेगा, अगर किसी ने इस तरह के आयोजन किया और उसका फोटो-वीडियो मिला तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. वहीं बेराग गानों को भी प्रतिबंधित किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि नियत रूट से ही अपने जुलुस को ले जाना है. इस दौरान अन्य धार्मिक स्थल की निगरानी की जाएगी. साथ हीं किसी भी गड़बड़ी पर साथ-साथ कार्रवाई की जाएगी. मेले में डीजे बजाने पर लाइसेन्स धारको सहित डीजे संचालक पर कार्रवाई तय है.

इस मौके पर हरदिया मुखिया पति असरफ अल्ली, नजीर, अशोक तिवारी, सुमेर अल्ली, पुअनी अभिषेक कुमार, विजय कुमार व संजीत पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.