Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में स्कूलों की टाइमिंग बदलने से शिक्षक और छात्र समेत अभिभावक परेशान

सीवान || शिक्षा विभाग ने राज्य की सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है. शिक्षा विभाग के इस नए आदेश से बड़हरिया में सिर्फ शिक्षक ही नहीं बल्कि छात्र और उनके अभिभावक भी परेशान हैं. विभाग के इस नए आदेश के अनुसार अब बच्चों एवं शिक्षकों को सुबह छः बजे से पहले स्कूल आना होगा.

वहीं इस आदेश को लेकर शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है, क्योंकि तैयार होकर प्रातः 5 बजे घर से निकल सके, इसके लिए सुबह तीन से चार बजे प्रतिदिन जगना बच्चों एवं शिक्षकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसको लेकर शिक्षकों मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं नया आदेश बच्चों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह भी है.

बड़हरिया प्रखंड के शिक्षक मोहन कुमार, अवधेश कुमार, निजामुद्दीन, सोहन कुमार ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में शिक्षा विभाग का वैसा कोई आदेश नहीं जारी किया गया, जिससे सुबह छः बजे बच्चों एव शिक्षकों को स्कूल आना हो. यह आदेश पूरी तरह से अव्यावहारिक है. पूर्व के वर्षों में स्कूल सुबह 6:30 बजे शुरू होते थे और 11:30 बजे बंद हो जाते थे, ताकि धूप तेज होने से पहले बच्चे घर वापस लौट जाए. आजकल सुबह आठ बजे ही वातावरण इतना गरम हो जा रहा है कि घर से निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे में 1:30 बजे स्कूलों की छुट्टी करने का कोई मतलब नहीं है. सुबह चार बजे जगना और तैयार होकर पांच बजे तक घर से निकल जाना अत्यंत कठिन है. ऐसे बच्चों की नींद ही पूरी नहीं होगी. जब बच्चो की नींद पूरी नहीं होगी तो वे स्कूल मे तनाव में रहेंगे और उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा. बच्चों की इस तरह की जीवन शैली से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. जिस कारण बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना भी मिल रही है. वहीं कई शिक्षकों की सुबह समय से स्कूल पहुंचने के कारण सड़क दुर्घटना में जान चले जाने की भी खबर मिल रही है तथा कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर सामने आ रही है. इसलिए शिक्षा विभाग को अपने आदेश में समय सारणी में को लेकर पुनः सुधार करनी चाहिए. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply