Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पंचायत समिति की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सीवान के बड़हरिया प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने की. बैठक में सभी विभागों की पंचायतवार समीक्षा की गई.

वहीं बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी दी तथा पुरानी योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा आपसी तालमेल से योजनाओं का चयन करने की बात कही. वहीं बैठक में प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा मजबूती के साथ छाया रहा. पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी ने अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज तथा जाति, निवास, आवास प्रमाण पत्र में घोर भ्रष्टाचार को आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की तो चौकी हसन के मुखिया रफीक अहमद ने अपने पंचायत सचिव की अनुपस्थिति का मामला उठाया. बैठक में पीएचडी, विद्युत विभाग के जेई समेत कई विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी नदारत थे, जिसके कारण बैठक में समस्या का समाधान नहीं हो पाया. बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही.

बैठक में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू, खातून, कृषि पदाधिकारी रामजन्म गुप्ता, स्वच्छता समन्वयक मधूप कुमार, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर, सहित पशु चिकित्सा पदाधिकारी, जीविका, मनरेगा जेई, मुखिया राजीव कुमार सिंह,संजय प्रसाद, नंदजी सिंह, पप्पू यादव, पंचायत समिति सदस्य फहीम आलम उर्फ, जुनैद रिजवी व मकसूद आलम, आदि उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.