सीवान : लोक सभा चुनाव को लेकर पचरुखी बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
सीवान || जिले के पचरूखी ब्लॉक मे बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोक सभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में सुभेध (वेलनरेबल) टोलो की पहचान जो पूर्व में की जा चुकी है, वहां के लोगो में भय मुक्त करने का निर्देश दिया गया ताकि वे निर्भीक होकर मतदान कर सके. वहीं ऐसे लोग जो मतदान को प्रभावित कर सकते है, उनपर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिसमे धारा 144 आदि शामिल है.
वहीं बीडीओ ने कहा कि इस बार के चुनाव में जितने नए मतदाता जुड़े है, उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित कराना है. मतदान के दिन अफवाह ना फैले इसको रोकने के लिए प्रति बूथ तीन-तीन महत्वपूर्ण लोगो का नाम और मोबाइल नंबर अपने पास रखे. बैठक में पुअनि चन्द्रलोक कुमार, कनिष्ठ अभियंता उमाशंकर सिंह, धर्मेंद्र ओझा, दिनेश राउत व रामसागर उरांव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.