Abhi Bharat

सीवान : ससुरालियों की शिकायत पर पुलिस की 112 की टीम युवक को ले गई साथ, अगले दिन ससुराल से 100 मीटर की दूरी पर मिली उसकी लाश

सीवान || जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में शुक्रवार को एक 35 वर्षीय युवक की लाश उसके ससुराल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुई. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सवरी निवासी मुर्तुजा अली का बेटा सद्दाम हुसैन उर्फ लड्डन बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार, सद्दाम सीवान रेलवे स्टेशन पर मालगोदाम में पल्लेदारी का काम करता था. वहीं उसका ससुराल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में है. बताया जाता है कि उसका बीते कई सालों से उसके पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. दो दिन पहले वह अपने ससुराल गया था, जहां ससुराल वालों के साथ विवाद हुआ. फिर वापस आकर वृहस्पतिवार की संध्या भी वह अपने ससुराल गया और ससुराल वालों से अपने पत्नी की विदाई की बात कही. जहां फिर से ससुराल वालों से विवाद हो गया और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट भी की. छपिया गांव के रहने वाले मृतक के रिश्तेदार वसीम रजा ने बताया कि जब सद्दाम और उसके ससुराल वालों के साथ विवाद हुआ और मारपीट हुई थी तो ससुराल वालों ने ही डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना दी थी. वसीम ने आगे आरोप लगाया है कि डायल 112 की टीम उसे अपने साथ बैठा कर ले गई और उसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. आज उसका उसके ससुराल से महज 100 मीटर की दूरी पर उसका शव मिला है.

अब सवाल उठता है कि उसकी मृत्यु कैसे हुई है और किसने उसे मारा है, यह अभी तक जानकारी नहीं लग पाई है. यह जांच का विषय है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है. सद्दाम की शादी आठ वर्ष पहले हुई थी, उसकी पत्नी बीते दो साल से अपने मायके में अपने पति से अलग रह रही थी. उसका एक बेटा और दो बेटी है. तीनों बच्चे अपने मां के पास ही रह रहे थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply