सीवान : बड़हरिया में होली पर्व को लेकर संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहे अधिकारी
सीवान || बड़हरिया में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रखंड में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे.
बता दें कि डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एव एसपी अमितेश कुमार द्वारा अधिकारियों को अपने अपने प्रखण्ड क्षेत्र में होली के अवसर पर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया था. इसी निर्देश को पालन करते हुए अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र के चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी और खुद अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घूम घूम कर संवेदनशील स्थलों का जायजा लेते नजर आए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके.
इस प्रकार रमजान माह में प्रखंड क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण संपन्न हो सकी. अंचलाधिकारी ने बताया कि मध निषेध के कारण होली के हुडदंगो में कमी आई है. अंत में दोनों अधिकारियों ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.