सीवान : पचरुखी थाना में नए थानेदार ने किया योगदान, तत्कालीन को मिली लोक शिकायत की कमान
सीवान (पचरुखी) || नए थानाध्यक्ष के रूप में सन्नी कुमार रजक ने रविवार को पचरुखी थाना में योगदान दिया, जबकि तत्कालीन थानेदार संजीत कुमार को निलंबन से मुक्त करते हुए एसपी अमितेश कुमार ने जिले के लोक शिकायत कोषांग की कमान दी है.
इधर, नए थानेदार के समक्ष शराब के कारोबार पर रोक लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नही होगी. नए थानाध्यक्ष ने योगदान देने के बाद बताया कि आम जन मानस में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखते हुए अपराध और शराब पर नियंत्रण रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
बता दें कि 22 दिसंबर को एसपी ने थाना के औचक निरीक्षण के क्रम में स्टेशन डायरी पेंडिंग रहने के साथ ही आगंतुक पंजी में मिली खामियां आदि को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष संजीत कुमार को निलंबित कर दिया था. लेकिन, शनिवार को एसपी ने पचरुखी थाने में नए थानेदार की पोस्टिंग कर दी. (एसके ओझा की रिपोर्ट).