Abhi Bharat

सीवान : खुद को सन ऑफ सीवान कहने वाला जीवन यादव गिरफ्तार, अपहरण और हत्या की नीयत से गोली मारने का आरोप

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां खुद को सन ऑफ सीवान बताने वाले जमीन कारोबारी और पूर्व लोक सभा प्रत्याशी जीवन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना हाजत में डाल दिया है. जीवन यादव पर एक युवक के अपहरण और हत्या की नीयत से गोली मारने का आरोप है, जिस कारण जीवन यादव की आज की रात मुफस्सिल थाना के हाजत में हीं कटेगी.

सीवान पुलिस सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे सीवान मुफस्सिल थाना को एक युवक के गोली लगने से घायल होने और सदर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ की तो घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मौलेश्वरी चौक निवासी दिलीप कुमार पटवा के 34 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार पटवा के रूप में हुई. वहीं घायल विक्की कुमार पटवा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम शहर के जेपी चौक से जीवन यादव, जितेंद्र यादव और पप्पू यादव ने अपने कुछ आदमियों के साथ उसे अगवा कर गाड़ी में बिठाकर कंधवारा स्थित जीवन यादव के आवास पर लेकर आए और वहां पर एक जमीन से जुड़े मामले को लेकर विवाद करते हुए जीवन यादव ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से उसे गोली मार दिया, गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह जख्मी हो गया. घायल विक्की कुमार पटवा के इस फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर जीवन यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो जितेंद्र यादव और पप्पू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.

वहीं सदर अस्पताल में हीं घायल विक्की पटवा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह और उसका छोटा भाई मुन्ना कुमार पटवा जमीन की खरीद बिक्री का काम करते हैं. एक जमीन के मामले में जीवन यादव ने कल उसके भाई को फोन कर जान से मारने की धमकी दी और मुझे जेपी चौक से किडनैप कर अपने घर ले जाकर पहले पैर में गोली मारा फिर चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामाजी चौधरी के क्लिनिक में ले जाकर ऑपरेशन करा कर गोली निकलवाया और उसके बाद अपने आदमियों से मुझे घायलावस्था में मेरे घर भिजवा दिया. इस संबंध में घायल विक्की के भाई मुन्ना पटवा ने जीवन यादव की धमकी भरे फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कुछ यूट्यूबरों को दिया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में जीवन यादव जमीन मामले में पांच लाख रुपए देने का मुन्ना पटवा पर आरोप लगाते हुए उसे अपने यहां बुलाया है और नहीं आने पर मां और उसके परिवार के अन्य लोगों को गोली मारकर हत्या कर देने धमकी देता सुनाई पड़ रहा है. हालांकि अभी भारत उस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.