सीवान : वायरल ऑडियो मामले में नौतन थाना प्रभारी राहुल भारती को एसपी ने किया सस्पेंड
सीवान || वायरल ऑडियो के मामले में नौतन थाना प्रभारी राहुल भारती को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि नौतन थाना प्रभारी के द्वारा एक युवक को धमकी दिया जा रहा है.
वॉट्सऐप कॉल से युवक और थाना प्रभारी के द्वारा बातचीत किया गया था, जिसका वीडियो बनाया गया था. वहीं वीडियो-ऑडियो सहित वायरल हो रहा था. एसपी सीवान अमितेश कुमार ने लेटर जारी करते हुए सस्पेंड कर राहुल भारती को पुलिस मुख्यालय सेवा देने का निर्देश दिया है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल ऑडियो के मामले में मैरवा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जांच की गई, जांच में पाया गया कि नौतन थाना प्रभारी राहुल भारती के द्वारा नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव के एक युवक चीकू सिंह से व्हाट्सऐप कॉलिंग से बातचीत की गई थी. बातचीत में प्रभारी के द्वारा चीकू सिंह को डराया धमकाया जा रहा है, जिसमे थाना प्रभारी चीकू सिंह को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देने की धमकी दे रहे हैं. थाना प्रभारी राहुल भारती यह भी कहते हुए नजर या रहे है कि विधायक, जिला पार्षद, मुखिया और जनप्रतिनिधि को पूर्व में मारने-पीटने मे कोई देर ही नहीं लगा तो तुम्हें भी पकड़ के एनकाउंटर कर देंगे. बिना गलती के भी किसी आर्म्स ऐक्ट या अन्य मामले में फंसा कर जेल भेज देने की बात कह रहे हैं.
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा राहुल भारती से पूछताछ की गई तो राहुल भारती ने खुद का ही ऑडियो होने की बात को स्वीकार किया. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि यह योग्य पुलिस पदाधिकारी का कार्य प्रतीत नहीं होता है. थानाध्यक्ष जैसे एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह का किया गया यह कृत्य जनप्रतिनिधि के संबंध में अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना इनके मनमानेपन, अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता का परिचायक है. अब तक के प्रारंभिक जांच में पुलिस अवर निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष राहुल भारती को दोषी पाया गया है, उन्हें अगले आदेश तक सस्पेंड किया गया है और पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.