सीवान : चुनाव ड्यूटी में आए कटिहार के होम गार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

सीवान || लोकसभा चुनाव कराने आए एक होमगार्ड जवान की रविवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित अमलोरी सरसर स्थित बीएड कॉलेज के पास की है. मृतक की पहचान कटिहार जिला के अवादापुर का रहने वाला मोहम्मद हाबी (49) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि मोहम्मद हाबी कटिहार से चुनाव कराने के लिए सीवान आये थे. कल चुनाव संपन्न होने के बाद अमलोरी स्थित कैंप में चले गए. कैंप में शौच जाने का कोई व्यवस्था नहीं था, जिसके कारण आज रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे, तभी सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया. हादसे में होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद सभी जवान आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर जमकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय प्रशासन से तुरंत आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने काफ़ी समझाने बुझाने के बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेजा. घटना के बाद पुलिस, वाहन चालक को पकड़ने में जुटी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.