सीवान : बड़हरिया के कोइरीगांवा में भूमि सर्वेक्षण को लेकर ग्राम सभा आयोजित
सीवान || बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा पंचायत स्थित यमुनागढ़ शिव मंदिर परिसर में विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया राजकली देवी ने की.
मौके पर ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि राजस्व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधित नियमावली के अनुसार आई आई सी टेक्नोलॉजी के सहयोग से विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है. जिसमें रैयत के खतियान, दाखिल खारिज, रसीद, बंदोबस्ती कागजात या वसीयत जमीन का कागजात सहित भूमि मालिक व रैयत को तैयार रहना होगा. उसके बाद भूमि के कागजात का किस्तवार सर्वेक्षण कर कंप्यूटर में अपलोड किया जाएगा. कागजातों का मिलान कर ग्राम सभा से सत्यापन कराया जाएगा. वहीं किसी भी जानकारी के लिए रसूलपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
मौके पर विशेष सर्वेक्षण कानूनगो अर्जुन कुमार, विशेष सर्वेक्षण अमीन, कुंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी पवन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, सरपंच हाजी नूर आलम, पंचायत समिति सदस्य मकसूद आलम, जुल्फिकार अहमद उर्फ मिट्ठू बाबू, संतु चौधरी,रमेश कुमार वर्मा, दिनेश यादव समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.