Abhi Bharat

सीवान : झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, अनाज समेत पशुओं का चारा जलकर खाक

सीवान || दरौली थाना क्षेत्र के करोम पंचायत के तरिवनी गांव के शंभू गुप्ता के घर में खाना बनाने की चिंगारी से लगी आग में देखते ही देखते झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया.

पीड़ित के अनुसार, जब आग लगी उस समय घर में एक औरत और बच्चे थे. लोगों के पहुंचने तक आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था. वहीं लोग पहुंचने के बाद यथासंभव आज को बुझाने की कोशिश करने लगे. लोगों ने थाना अध्यक्ष रौशन कुमार को घटना के बारे में सूचित किया. इसके पश्चात थाना अध्यक्ष ने अग्निशामक गाड़ी भेजी. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया गया.

आग में सरसों की बोरी, गेहूं की कई बोरियां, चारपाई, पशुओं का चारा, कपड़ा, पंपसेट, सिंचाई की जाने वाली पाइप समेत और भी कई चीजे जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं घंटो तक मिट्टी, झाड़, झांगी, पानी इत्यादि से आग बुझाने की कोशिश और मेहनत के बाद लोगों ने आग पर 75 फ़ीसदी काबू पा लिया. वहीं अग्निशमन वाहन पहुंचने के उपरांत आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया. (एजेंसी).

You might also like
Leave A Reply