सीवान : पथरी का ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर फरार
सीवान || नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित सूफिया मेमोरियल हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के मलही मुर्गियां निवासी नगमा खातून को पथरी के इलाज के लिए सूफिया मेमरियल हॉस्पिटल सह नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां ऑपरेशन के बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा और मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई. जिसके बाद नगमा खातून के शव को एक रूम में बंद कर हॉस्पिटल के सभी स्टाफ और डॉक्टर फरार हो गए. जिसको लेकर मृतका के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर बवाल किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
वहीं इस घटना के बाद बुधवार को सुबह से ही नर्सिंग होम में सन्नाटा पसरा रहा. दूर दराज से मरीज नहीं पहुंचे, जो मरीज आया भी था तो घटना की सूचना मिलते ही वापस दूसरे डाक्टर के यहां चला जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टर कुछ दिनों के लिए गायब हो गए हैं, मरीजो को कंपाउंडर हीं देख रहे हैं। हालांकि नगर थाने के पुलिस बुधवार की सुबह नर्सिंग होम के बाहर पहुंची हुई थी लेकिन स्थिति सामान्य और शांत होने के कारण पुनः वापस चली गई. वहीं नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था, जिस कारण कार्रवाई नहीं की गई. दोनों पक्षों के द्वारा समझौता किया गया. विधि व्यवस्था सामान्य हो, इसके लिए पुलिस वहां गई थी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.