सीवान : मैरवा में अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से इंजीनियर की मौत
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के महुवाबारी मुहल्ले के समीप तेज रफ्तार में जा रहे अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक इंजीनियर की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
मृतक नौतन बाजार के टुनटुन मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र अभिषेक मिश्रा है. जो कि मैरवा में बना रहे मेडिकल कॉलेज में इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहा था. मेडिकल कॉलेज से विभागीय कार्य के लिए सीवान जाने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोग ने सड़क जाम ट्रक चालक पर कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद भी पुलिस के घटना स्थल पर समय से नही पहुंचने पर काफी नाराजगी दिखी.
वहीं, स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा और चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु गुप्ता मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ करवाई करने की मांग करने लगे. वहीं आक्रोशित लोगों का रूप देखकर मैरवा, दरौली, जीरादेई और नौतन थाने की पुलिस पहुंचकर परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया.मगर परिजन मानने को तैयार नही थे. पुलिस प्रसाशन और विधायक ने परिजनों से घंटो वार्ता के बाद मृतक के परिजन को सरकार के तरफ से मिलने वाले पांच लाख मुवावजा और पारिवारिक लाभ 20 हजार देने के आश्वाशन के बाद सड़क जाम हटाया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. (अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट).
Comments are closed.