सीवान : विशेष वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियार तस्कर धराएं, नौ पिस्टल और 23 ज़िंदा गोली समेत तीन मोबाइल व नगद रुपया बरामद
सीवान से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो हथियार तस्करों को बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की संध्या 4 बजे राजेन्द्र पथ सीवान स्थित पी देवी चौराहा के पास तरवारा मोड़ की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग देख पीछे मुड़कर भागने के दौरान पकड़ा गया. पुछताछ के क्रम में दोनों ने अपना नाम पता छिपाने का प्रयास किया. जब संदेह होने पर दोनों की तलाशी ली गई तो एक के पास से चार लोडेड देसी पिस्टल एवं दूसरे व्यक्ति के पास से पांच लोडेड देसी पिस्टल मिला. कुल मिलाकर नौ देसी पिस्टल एवं 7.65 एमएम की 23 जिन्दा कारतूस बरामद हुई. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति हुसैनगंज थाना अंतर्गत तेतरीया गांव निवासी स्व आलमगीर का बेटा शेख नवीबुल्लाह है जिसे 2020 में नगर थाना कांड संख्या 300/20 दिनांक 25.07.2020 धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जबकि गिरफ्तार दूसरा व्यक्ति उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के लार थाना अंतर्गत सकरापाल गांव के उदयभान यादव का पुत्र राम प्रवेश यादव उर्फ पहलवान है, जिसने उत्तर प्रदेश के लखनऊ एवं अंबेडकर नगर से शस्त्र अधिनियम के कांड में जेल जाने की बात स्वीकार किया है.
एसपी ने बताया की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों अवैध अग्नेयास्त्र के तस्कर हैं, जो दूसरे प्रदेश से अवैध अग्नेयास्त्र लाकर ऊंचे दाम में सीवान जिला सहित अन्य स्थानों पर अपराधियों को बेचते हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी से एक बड़े अवैध अग्नेयास्त्र तस्कर गिरोह का भंडोफोड़ हुआ है. इनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान कर रही है. वहीं अपराधियों के पास से हथियार और गोली के अलावा चोरी की दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और नगद 2,250 रुपया बरामद हुआ है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.