सीवान : शिक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की बैठक
सीवान में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित जिला के सभी विद्यालयों में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले ‘शिक्षा संवाद कार्यक्रम’ की रूपरेखा तैयार करने हेतु बैठक आहूत की गयी.
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई आवश्यक निदेश दिये. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम जिला में संचालित कुल सरकारी विद्यालयों जिसकी संख्या 318 है, को सात दिनों में उचित संख्या में बांटकर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु माइक्रो प्लान तैयार करें, ताकि कोई विद्यालय छुटे नहीं. तिथिवार प्रखंड का नाम, विद्यालय का नाम, प्रधानाध्यापक का नाम एवं छात्र-छात्राओं की संख्या आदि का विवरण तैयार करने के साथ ही प्रति विद्यालय तीन से पांच शिक्षकों को दायित्व सौंपने जो छात्र-छात्राओं को वहां पर लगे प्रदर्शनी / योजनाओं के बैनर, पोस्टर आदि के बारे उन्हें ठीक तरह से समझा एवं दिखा सके. उन्होंने शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं, डीआरसीसी के माध्यम से संचालित योजनाओं, श्रम विभाग, उद्योग विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आदि से संचालित योजनाओं के बैनर, फोटोग्राफ सहित लगाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ संबंधित प्रखंड के सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर समुचित तैयारी कार्यक्रम से एक दिन पूर्व तक करने और इस आशय की सूचना से छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं स्थानीय जनता को अवगत कराने का भी निदेश दिया.
इस अवसर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान एवं कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा आदि मौजूद रहें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.