Abhi Bharat

सीवान : जिलाधिकारी ने किया श्रीकलपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण, तैनात गार्डों में मची हड़कंप

सीवान में गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट का जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार की दोपहर औचक निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण की पूर्व सूचना वहां तैनात गार्डों को मिल गयी थी और वे काफी सजग थे.

बता दें कि यूपी के बार्डर चेकपोस्ट होने के कारण तस्करी के सारे धंधे इस चेकपोस्ट से फलते फूलते है. जांच के लिये समय-समय पर अधिकारी भी आते रहते है परंतु कोई सुधार होता दिखाई नही देता है. वहीं बुधवार को जिलाधिकारी चेकपोस्ट पहुंचे और वहां तैनात गार्डों से पूछताछ की और चेकपोस्ट की पंजी का जांच किया. डीएम के जांच क्रम में क्या अनियमितता मिली, इसकी जानकारी उन्होंने नही दिया लेकिन चेकपोस्ट पर तैनात गार्डों में हड़कंप मच गई. डीएम के जांच के पहले पिछले सप्ताह पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने भी जांच किया था.

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जांच का कोई असर चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी व गार्डों पर नही पड़ता है और शराबियों को पकड़ने के नाम पर भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. आबकारी पुलिस द्वारा 10 शराबियों को पकड़ा जाता है तो आधे लोगो से मोटी रकम लेकर छोड़ दिया जाता है और जिन्हें फाइन कर न्यायालय भेजते है उनकी बाइक रख लेते हैं. अगले दिन जब शराबी न्यायालय में फाइन जमा कर आता है तो बाइक छोड़ने के नाम पर अवैध रकम वसूलते है. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.