सीवान : बीमार जवान की मौत, गम में डूबा बड़हरिया का लौवान गांव
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गांव निवासी एसएसबी के जवान रवि शंकर सिंह जो उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर के बलरामपुर में तैनात थे, बीमारी के कारण उनकी बलरामपुर कैंप में ही मौत हो गई. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए तथा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गांव निवासी रवि शंकर सिंह 2006 में एसएसबी में मुख्य आरक्षी/ सामान्य के पद पर भरती हुए थे, उनकी तैनाती उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर के बलरामपुर में थी. बीमार अवस्था में 26 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि 15 दिन की छुट्टी में घर आए थे, उनकी तबीयत खराब थी. छुट्टी पूरी होने पर तबीयत खराब अवस्था में ही वह बलरामपुर स्थित कैंप पहुंच कर अपनी इंट्री कराकर कैंप में सोने चले गए, उसी समय पत्नी ने फोन से बात करने की कोशिश की तो जवान रवि शंकर सिंह ने कहा कि सोने दो, बाद में बात करते हैं. मेरी तबीयत ठीक नहीं है. वहीं 26 दिसंबर दिन मंगलवार को फोन आया कि उनकी मौत हो गई है. मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका पार्थिव शरीर 27 दिसंबर दिन बुधवार को गांव पहुंचा और राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए अंतिम संस्कार कराया गया.
रवि शंकर सिंह तीन भाई थे, जिसमें मझीले भाई का किडनी खराब होने के कारण पहले ही मौत हो गई थी. उनके चाचा असम राइफल में डॉक्टर के पद पर तैनात थे, मणिपुर ब्लास्ट में वह भी कुछ साल पहले शहीद हो गए थे. जवान रवि शंकर सिंह को 8 साल की एक बेटी और 5 साल का एक बेटा है. उनकी पत्नी और माता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस दौरान भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह कुशवाहा उर्फ बंटी, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष हैप्पी यादव, भाजपा विस्तारक राकेश सिंह मुखिया नंदसिंह सिंह, राजेश शर्मा, मनोज कुशवाहा, पूर्व मुखियाअंबिका प्रसाद, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.